अंजली शर्मा/कन्नौज: इत्र की सुगंध देश और दुनिया में फैलाने में सुगंध एवं सूरस विकास केंद्र एफएफडीसी अहम भूमिका निभा रहा है. इत्र के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले युवा एफएफडीसी से जुड़कर देश-दुनिया में अपना भविष्य बना रहे हैं. यहां से प्रशिक्षण प्रकार कुछ ने अपना निजी कारोबार शुरू किया तो कुछ देश में रहकर वह विदेश में इत्र कारोबारी कंपनियों में अपनी सेवाएं देकर सपनों को साकार कर रहे हैं. जिससे उनको लाखों की आमदनी हो रही है.
सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के निदेशक डॉक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि हमारे केंद्र से अब तक करीब 144 छात्र ऐसे प्रशिक्षण प्रकार बाहर निकले जिन्होंने देश के साथ-साथ विदेश में भी अपनी अलग पहचान बनाई और लाखों रुपए के पैकेज पर वह काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारे पास कई तरह के कोर्सेज है जिनमें युवा अपने मन माफी कोर्स में प्रशिक्षण पा सकते हैं. दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से इच्छुक अभ्यर्थी का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें यहां का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
किन क्षेत्रो में मिलेगा प्रशिक्षण
छात्रों के लिए करीब 1 साल के एफएफडीसी में कई तरह के कोर्स हैं, जिसमें वह प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यहां का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. इसमें 1 वर्षीय टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट प्रोगाम इन, एरोमा एंड इट्स मैनेजमेंट, लेबर चार का एरोमा प्रोसेस एसेसमेंट, लेबर 6 का पोस्ट डिप्लोमा इन एरोमा प्रोसेस, एसेसमेंट एंड इट्स मैनेजमेंट है.
इन छात्रों ने बनाई पहचान
कन्नौज के एफएफडीसी रिसर्च केंद्र में प्रशिक्षण पाकर कन्नौज के रहने वाले स्वप्निल पाठक यूएसए में जिगराना फ्रेगरेंस कंपनी बनाई. मध्य प्रदेश रतलाम निवासी अमन जैन, कन्नौज के अंकुर मिश्रा, बिहार के आयुष सहित अन्य छात्रों ने विदेशों में खुद का कारोबार शुरू किया. वाराणसी की अर्चना पांडे, मध्य प्रदेश के रतलाम, कित्या, सुधा, लल्ला, दुबई और मेरठ के संजीव कुमार तुर्की में उत्तराखंड के कैलाश भट्ट रवांडा के किगली में इत्र कंपनी में नौकरी करके लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं.
कैसे करेंआवेदन
अपना भरा हुआ पंजीकरण फॉर्म एक पासपोर्ट आकार के फोटो और पहचान प्रमाण पत्र के साथ ईमेल info@ffdcindia.org / नीचे दिए गए Google ऑनलाइन फॉर्म लिंक का उपयोग करके भेजें: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeZLXdvHJiRBGwxfOOK63cS7P1sY2YJWTzWen7jxYtUPo4G8w/
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:41 IST
Source link