Good News : यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

admin

Good News : यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:त्योहारी मौसम में पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनों को चलाया जा रहा है. त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही अलग-अलग ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको त्योहार के बाद काम पर वापस लौटना है तो पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई यह महत्वपूर्ण सूचना आपके काम आ सकती है.

इसी के तहत सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक गोमती नगर से 30 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमती नगर-मालतीपाटपुर (निकट पुरी) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 52 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 63 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 138 सीट उपलब्ध हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोमती नगर से 30 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30 बर्थ और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 167 बर्थ उपलब्ध हैं.

ये ट्रेनें भी हैं उपलब्ध

गोमती नगर से 07 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 567 सीट उपलब्ध है. गोमती नगर से 14 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमती नगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 550 सीट उपलब्ध है. छपरा से एक दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 346 सीट उपलब्ध है.यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ और सीट आरक्षित कराकर यात्रा कर सकते हैं.

यहां करें संपर्क

ट्रेन के प्लेटफार्म या ट्रेन के निरस्तीकरण से लेकर ट्रेन से जुड़ी हुई किसी भी तरह की जानकारी अगर आप चाहते हैं तो रेलवे के 139 नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं. यह नंबर टोल फ्री है और आपको एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.
.Tags: Hindi news, Indian railway, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:49 IST



Source link