IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए गदर मचाने के लिए तैयार हैं.
दूसरे टी20 में आग उगलने के लिए तैयार ये खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला खामोश रहा था. तिलक वर्मा 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. तिलक वर्मा के बल्ले से इस दौरान केवल 2 चौके ही निकले थे. पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़कर अब ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से भयंकर विस्फोटक की तैयारी में होगा. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं.
बैटिंग में दिखती है युवराज सिंह की झलक
तिलक वर्मा की बल्लेबाजी में युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. तिलक वर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.33 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2 अर्धशतक लगाए हैं. तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 55 रन है. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे.
मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य
तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पिछले दो सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी.