धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में कांच के कारखानों में कांच की सैकड़ों तरह की चूड़ियां तैयार होती हैं. जिनमें चौपेला और पनाली चूड़ियां तेजी से तैयार हो रही है. इनके चलते चाइनीज कांच से बनने वाले कंगनों की डिमांड कम हो गई है और महिलाएं इन चूड़ियों को ज्यादा पसंद कर रही है. वहीं इनकी कीमत भी चाइनीज कांच से कम है.
चूड़ी का कारखाना और गोदाम चलाने वाले दुकानदार अभिषेक शर्मा ने बताया कि फिरोजाबाद में कुछ समय पहले चाइनीज बोरोशिल कांच से तैयार होने वाले कंगन की डिमांड खूब हो रही थी. लेकिन अब शादियों का सीजन शुरू होते ही महिलाएं चौपेला और पनाली कांच से तैयार होने वाली चूड़ियों की डिमांड कर रही है जो फिरोजाबाद की स्वदेशी कांच की चूड़ी है. इससे पहले चाइनीज कांच के आने से मार्केट में महिलाएं बोरोशिल कांच से तैयार होने वाले कड़ों को ज्यादा पसंद कर रही थी.
इनकी चमक सबसे अलग है
लेकिन अब मार्केट में तेजी से इन चूड़ियों की डिमांड हो रही है. जिसके चलते कारखाने में भी काम पहले से बढ़ गया है और अधिक संख्या में चूड़ियों को तैयार किया जा रहा है. इन चूड़ियों की ख़ास बात यह है कि इनकी चमक और खनक सबसे अलग है. इन चूड़ियों की खरीदारी के लिए महिलाएं खूब डिमांड कर रही हैं और शादियों में पहनने के लिए इन्हें खूब खरीदा जा रहा है.
चाइनीज कांच को टक्कर दे रही हैं ये चूड़ियां
चूड़ी व्यापारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट फिरोजाबाद के इमामबाड़ा में अभी तक बोरोसिल कांच से तैयार होने वाले कड़े मार्केट में डिमांड में थे. लेकिन अब उनकी डिमांड काम हो गई है और फिरोजाबाद में स्वदेशी कांच से तैयार होने वाले चूड़ियों की डिमांड अधिक हो रही है. जिनकी कीमत बोरोसिल कड़ों से कम है. जहां बोरोसिल कांच 50 रूपए तक मार्केट में बिकता है तो वहीं इन स्वदेशी चूड़ियों के पैकेट 30 रूपए तक मार्केट में बिक रहे हैं.
.Tags: Firozabad News, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 16:56 IST
Source link