रेलवे स्टेशन के परिसर में भर रहा सुलभ शौचालय का गंदा पानी, यात्रियों को हो रही परेशानी

admin

रेलवे स्टेशन के परिसर में भर रहा सुलभ शौचालय का गंदा पानी, यात्रियों को हो रही परेशानी



संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को इस समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.क्योंकि स्टेशन के बाहर भरे सीवर टैंक का पानी लोगों की मुसीबतें बन गया है. रेलवे स्टेशन पर सीवर टैंक का गंदा पानी निकलता रहता है और वह रेलवे स्टेशन के सामने काफी दिनों से भर रहा है. ऐसे में यहां आने-जाने वाले यात्रियों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस गंदे पानी से यात्रियों को बीमारी का खतरा भी बना हुआ है.बाराबंकी रेलवे स्टेशन के सामने बह रहे गंदे नाले व स्टेशन पर सीवर टैंक से निकलने वाला यह पानी काफी दिनों से रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने भरा है. इस पानी से निकलने वाली बदबू और इस पर बैठने वाले मच्छरों से यात्रियों को बीमारियों का खतरा बना हुआ है.हर रोज हजारों यात्री इसी पानी में होकर निकलते हैं आये दिन उन्हें भीषण बदबू का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर कई बार यहां के लोगों ने शिकायत की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जबकि पास में ही नाला बना हुआ है पहले यह पानी इसी नाले से गुजरता था. लेकिन काफी दिनों से नाला चोक हो जाने से ये पानी अब रेलवे परिसर में भर रहा है.यात्रियों को बीमारी का खतरावहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीनों से पानी भरा है ये सीवर टैंक का पानी है. आए दिन यहां से जिले के आल्हा अधिकारी निकलते हैं उनके संज्ञान में है. उसके बावजूद कोई इस ओर ध्यान नहीं देता. इतनी ज्यादा बदबू आती है आसपास के लोग और दुकानदार काफी परेशान हैं. न तो रेलवे के कर्मचारी सुनते हैं ना तो नगर पालिका के कर्मचारी जिससे यहां के रहने वाले और यात्रियों को बदबू व गंदगी का सामना करना पड़ रहा है और यहां रुकने वाले यात्रियों को बीमारियों का खतरा बना हुआ है.पानी की निकासी की व्यवस्था फेलजब पूरे मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों व नगर पालिका के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने एक दूसरे का हवाला देते हुए कैमरे में कुछ कहने से बचते नजर आए. रेलवे के अधिकारियों का कहना है ये काम नगर पालिका नवाबगंज का है जो नाला पटा पड़ा हुआ है. जिससे पानी बाहर भर रहा है. नाले की सफाई नगर पालिका कर दे तो यह पानी रेलवे परिसर में नहीं भरेगा..FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 15:02 IST



Source link