एनसीआर की ई बसों में दिल्‍ली मेट्रो जैसी होगी व्‍यवस्‍था, यात्रियों को होगा फायदा

admin

एनसीआर की ई बसों में दिल्‍ली मेट्रो जैसी होगी व्‍यवस्‍था, यात्रियों को होगा फायदा



गाजियाबाद. एनसीआर के गाजियाबाद में चल रही ई बसों में सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अब इन बसों के यात्रियों को कामन मोबिलिटी कार्ड से टिकट लेने वाले किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी. यह कार्ड ई बसों में चालक-परिचालकों से निशुल्‍क प्राप्‍त किया सकता है.

मौजूदा समय जिले में 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है. अभी तक इन बसों में पैसे देकर ही टिकट लिया जा सकता है. अब नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश में इसमें बदलाव किया गया है. ई-बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वन यूपी-वन कार्ड (कामन मोबिलिटी कार्ड) की शुरुआत की गई है.

जानकारी के अनुसार इस कार्ड का उपयोग जिले के अलावा उत्तर प्रदेश में कहीं भी ई-बसों में किया जा सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यात्री अगर कार्ड से टिकट लेगा तो उसे दस फीसदी की छूट मिलेगी.
.Tags: Electric Bus, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 22:13 IST



Source link