PAK vs NED T20 Series Postponed: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज(23 नवंबर) से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. पहले मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है. इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक टी20 सीरीज को फिलहाल रद्द करके पोस्टपोन कर दिया गया है. दरअसल, पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. यह सीरीज अगले साल होने वाली थी. इसकी वजह ही सामने आई है.
स्थगित हुई PAK-NED T20 सीरीजअगले साल मई में होने वाली पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान को नीदरलैंड का दौरा करना था, लेकिन अब पाकिस्तान के लगातर व्यस्त कार्यक्रम के चलते इसको स्थगित करना पड़ा है. केएनसीबी को सीरीज स्थगित करने के लिए PCB(पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) की ओर से रिक्वेस्ट भेजी गई. इसके बाद दोनों बोर्डों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया है.
आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है. इससे पहले बोर्ड ने नीदरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम तैयार किया था, जिसे व्यस्तता के चलते अब पोस्टपोन करना पड़ा. इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है कि सीरीज कब खेली जाएगी.
पाकिस्तान में हुए हैं कई बड़े बदलाव
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन रहा था. टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. देश लौटते ही पाकिस्तान क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे पहले बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दिया. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 कप्तान बना दिया गया है, जबकि शान मसूद को टेस्ट क्रिकेट की कमान सौंपी गई है. अभी वनडे कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. हेड कोच और टीम के डायरेक्टर की भूमिका में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज हैं. चीफ सेलेक्टर के रूप में वहाब रियाज हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया. इसके बाद उमर गुल और सईद अजमल को क्रमशः तेज और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया.