गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश रोडवेज स्पेशल बस चलाएगा. कर्तिक पूर्णिमा मेले के लिए बुधवार से रोडवेज का अस्थाई डिपो भी चालू हो गया है. कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर गढ़ मुक्तेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी के साथ बढ़ जा रही है. इसी को देखते हुए रोडवेज भी श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए बसों का संचालन शुरू कर रहा है.
अभी तक रोडवेज की बसें मेले में जाने के बाद तत्काल वापस आ जाती थीं, मगर अब मेले में आयोजन और भी अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है. रोडवेज अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में रोडवेज की बसों का डिपो तैयार हो गया है. मेला 29 तारीख तक चलेगा. इस डिपो से रोडवेज की कौशांबी, लोनी, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा डिपो के लिए बसें चलेंगी.
.Tags: Ghaziabad News, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 20:11 IST
Source link