विशाल भटनागर/मेरठ: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा मवाना क्षेत्र के रूद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में 22 नवंबर बुधवार को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 46 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं. इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा. जो युवा रोजगार मेले में चयनित हो जाएंगे. ऐसे सभी युवाओं को ऑन द स्पॉट ज्वॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि इस रोजगार मेले में केवी ग्रुप ग्लोबल, पुखराज हेल्थ केयर, जेनेवा कॉरपोरेशन साइंस प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वस्तल फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड,शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड, पनाशे ग्लोबल, एलाईसी सहित 46 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. जो युवाओं के साक्षात्कार लेंगे, उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का शुभारंभ हो जाएगा, इस रोजगार मेले में 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
इन दस्तावेजों को लेकर आए साथ
जो युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवा अपने साथ रिज्यूमे, तीन पासपोर्ट साइज, फोटो अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की फोटो कॉपी सहित आइडेंटिटी के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, अन्य कोई भी डॉक्यूमेंट को लेकर रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी सेवायोजन की मुख्य वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं. जिसमें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कौन सी कंपनी प्रतिभाग कर रही है. उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. हालांकि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. उनका ऑन द स्पॉट भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
.Tags: Hindi news, Job news, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 20:55 IST
Source link