एनसीआर के इस शहर में ग्राउंड वाटर निकालना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने सख्‍त कदम उठाया

admin

एनसीआर के इस शहर में ग्राउंड वाटर निकालना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने सख्‍त कदम उठाया



गाजियाबाद. एनसीआर के गाजियाबाद में बगैर एनओसी के भूजल दोहन करना भारी पड़ सकता है. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्‍त कार्रवाई करेगा. गाजियाबाद के डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.राकेश कुमार सिंह डीएम/अध्यक्ष, जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद, गाजियाबाद के अनुसार औद्योगिक / बुनियादी ढांचा / आवासीय अपार्टमेन्ट के लिये पीने और घरेलू उपयोग / समूह आवासीय सोसायटी / शहरी क्षेत्रों में सरकारी जल आपूर्ति एजेन्सिया / थोक जल आपूर्तिकर्ता / स्विमिंगपूल / खेल परिसर / सरकारी कार्यालय भवन / स्कूल, कालेज / हास्पिटल / अन्य भूजल उपयोगकर्ताओं को बगैर एनओसी के भूजल दोहन की अनुमति नहीं है.

इनको उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (प्रबन्धन एवं विनियमन) अधिनियम 2019 के अन्तर्गत भूगर्भ जल निष्कर्षण से पूर्व उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग द्वारा विकसित वेब पोर्टल upgwdonline.in पर आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही भूजल दोहन की अनुमति होगी. यदि कोई भूजल उपभोक्ता बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये भूजल दोहन करते हुये पाया जाता है तो उपरोक्त अधिनियम अध्याय-8 धारा के अनुसार जुर्माना लगेगा. अतः समस्त भूजल उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वेब पोर्टल पर एक सप्ताह में आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें. अन्यथा उपरोक्त अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
.Tags: Ghaziabad News, WaterFIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 20:42 IST



Source link