अभिषेक माथुर/हापुड़. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने वनडे कैरियर का 50वां शतक बनाकर अपने फैन्स को रोमांचित किया है. विराट की इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने तो खुशी मनाई ही, साथ ही विराट के करोड़ों फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी है. वहीं, हापुड़ जिले में डीआईओएस कार्यालय में तैनात चित्रकार जुहैब खान अमरोही ने अनोखे अंदाज में विराट के इस रिकॉर्ड को सेलिब्रेट किया है.
जुहैब खान अमरोही ने बताया कि उन्हें भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई बेहतरीन शतकीय पारी से बेहद खुशी है और उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है, कि उन्होंने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने शतकों का अर्धशतक पूरा किया है.
वर्ल्ड कप जीतने की कर रहे दुआ
मुस्लिम चित्रकार जुहैब खान ने बताया कि उनके द्वारा विराट कोहली का कोयले से छह फीट का दीवार पर चित्र बनाया है. अपने चित्र में जुहैब ने विराट को उनके आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दर्शाया है.जुहैब ने बताया कि हमारी टीम बहुत अच्छा खेल रही है. हम यही दुआ कर रहे हैं कि 2011 में जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने हमें वर्ल्ड कप दिलाया था, इस बार भी कुछ ऐसा ही हो.
आपको बता दें कि मुस्लिम चित्रकार जुहैब खान समय-समय पर देश को गौरवान्वित करने वाले पलों पर अपनी चित्रकारी के माध्यम से अन्य युवाओं को इन ऐतिहासिक पलों को यादगार बनाने का संदेश देते रहे हैं. जुहैब हापुड़ जिले में डीआईओएस कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Local18 World Cup, UP newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 08:16 IST
Source link