दिल्‍ली की ओर जाने वाले हाईवे पर 23 नवंबर से रहेगा डायवर्जन

admin

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 5 दिन बंद, सुबह घर से निकलने से पहले देख लें यह ट्रैफिक एडवाइजरी



गाजियाबाद. कार्तिक मेले में ब्रजघाट पर पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस वजह से जगह जगह जाम लगने की संभावना को देखते हुए दिल्‍ली की ओर जाने वाले हाईवे पर डायवर्जन लागू किया जाएगा. स्‍थानीय प्रशासन ने आसपास के जिलों के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रूप रेखा तैयार की है.

यातयात पुलिस के अनुसार भारी वाहनों के लिए 23 नवंबर से डायवर्जन लागू किया जाएगा. इसके साथ ही हाईवे पर सभी अवैध कटों को बंद किया जाएगा, जिससे मेले के दौरान कोई भी गलत दिशा में वाहन हाईवे से न निकाल सके. हाईवे पर जाम का मुख्य कारण अवैध कट ही होते हैं.

बैठक में हापुड़ और अमरोहा एसपी ने भारी वाहनों के रूट डायवर्जन के लिए बनने वाले विकल्प मार्गों पर चर्चा की. इस दौरान हापुड़ एसपी ने कहा कि ब्रजघाट में आठ अस्थाई वाहन पार्किंग तैयार की जाएंगी, जिससे जाम की स्थिति न बन सके.

हाईवे पर किसी भी हालत में वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. रूट डायवर्जन के लिए चुने जाने वाले विकल्प मार्गों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालक को भटकना न पड़े. जल्द ही डायवर्जन का प्लान तैयार कर जारी किया जाएगा.

.Tags: Ghaziabad News, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 13:15 IST



Source link