World Cup Team of the Tournament: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबकि दूसरा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम का पता चल जाएगा. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की बेस्ट टीम चुनी है. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को कप्तान चुना है, जबकि रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है. वहीं, न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी जगह मिली है. हैरानी की बात यह है कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं.
इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगहक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार(13 नवंबर) को टूर्नामेंट की बेस्ट टीम चुनते हुए चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. रवींद्र जडेजा को भी इस टीम में जगह मिली है, जबकि टूर्नामेंट में भारत के लिए घातक गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गई है. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस टीम में कोई जगह नहीं मिली है. हैरानी की बात यह है कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं. रोहित के बजाय डेविड वॉर्नर को ओपनिंग के लिए तरजीह दी गई है.
साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी शामिल
इस टीम टीम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 3-3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, ऐडन मारक्रम और मार्को यानसेन को चुना है. बता दें कि डिकॉक और मारक्रम टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार लय में नजर आए हैं. डिकॉक के बल्ले से तो अब तक 4 शतक निकल चुके हैं. मार्को यानसेन भी टीम के लिए टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 17 विकेट ले लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के भी 3 खिलाड़ी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के भी 3 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. डेविड वॉर्नर को बतौर ओपनर चुना गया है. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी इस टीम में शामिल किया गया है. मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी कौन भूल सकता है. उन्होंने दर्द से जूझते हुए टीम को संभव सी दिख रही जीत दिला दी थी. तीसरा नाम एडम जाम्पा का है. जाम्पा ने भी टूर्नामेंट के अब तक के सबसे ज्यादा 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
रचिन रवींद्र को चुना
न्यूजीलैंड के 23 साल के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपने प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट में सबको प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक तीन शतक लगा दिए हैं. रचिन को टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. वहीं, श्रीलंका के दिशान मधुशंका को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. भले ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया, लेकिन मधुशंका ने 21 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.