Corona under control in the country, yet it is necessary to take care: Yogi Adityanath

admin

CM Yogi Adityanath will celebrate Diwali with Vantangis who have been neglected for 100 years in the forest nodkp



गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश ने कोरोना पर सफल नियंत्रण पा लिया है. फिर भी दुनिया में संक्रमण के नए दौर को लेकर हमें सतर्कता पर जरूर ध्यान रखना होगा. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के मंत्र का अनुसरण करने के साथ ही जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करें.
सीएम योगी सोमवार को कुशीनगर जिले के पडरौना, रविंद्र नगर स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित मंडलस्तरीय सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि यहां विवाह बंधन में बंधे सभी वर-वधू ने पहले से मास्क लगा रखे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कई देशों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना के सफल प्रबंधन की मिसाल पूरी दुनिया ने देखी. लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य था जिसने गरीबों, श्रमिकों को भरण-पोषण और भत्ता दिया. 54 लाख श्रमिकों को इसका लाभ मिला. सरकार ने मुफ्त में खाद्यान्न वितरण भी शुरू किया जो अनवरत जारी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी के लिए मुफ्त कोरोना जांच, इलाज और वैक्सीन की व्यवस्था की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से कोविड वैक्सीन लगवाने के बारे में पूछा. सबके हाथ उठाने पर उन्होंने कहा कि आपके आसपास जो लोग भी बचे हों, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. सीएम ने बताया कि देश में 125 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी 16 करोड़ लोगों को एक या दो टीका लग चुका है.
दहेज व बाल विवाह की कुप्रथा पर लगेगा अंकुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना एक सामाजिक क्रांति, आंदोलन व अभियान है. ऐसे आयोजनों से बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगता है. यही नहीं इससे ‘गांव की बेटी सबकी बेटी’ का भाव भी जुड़ता है. यहां अपना-पराया का भाव समाप्त दिख रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का भाव आप ही नजर आ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि श्रमिकों की कन्याओं के विवाह में मंत्री, सांसद,विधायक और स्वयं मुख्यमंत्री भी सहभागी बनेंगे? पर, अब यह हकीकत है. उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र है और यही लोकतंत्र की ताकत. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया उसमें सभी के लिए समान अधिकार की बात है. केंद्र और प्रदेश सरकार उसी समान अधिकार के तहत योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं.
श्रमिक ही राष्ट्र का निर्माता
सीएम योगी ने कहा कि श्रमिक ही राष्ट्र का निर्माता है. उसके पुरुषार्थ में राष्ट्र की नींव है. नींव जितनी मजबूत होगी, देश उतना ही मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि सरकार श्रमिकों 2 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है. श्रमिकों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है. साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है.
भेदभाव खत्म किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले तक प्रदेश में गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था. 2017 के बाद हर गरीब को बिना भेदभाव शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए गए हैं. हर घर शौचालय बनाए गए, निशुल्क बिजली व रसोई गैस के कनेक्शन दिए गए हैं. आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज की मुफ्त सुविधा मिल रही है. केंद्र व प्रदेश सरकार सभी कल्याणकारी योजनाओं को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ा रही हैं.
43 लाख गरीबों के आवास बनाए
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 43 लाख गरीबों के आवास बनाए गए हैं. 2.61 करोड़ दो व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए हैं. 1.40 करोड़ गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन, 1.56 करोड़ को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 90 लाख को तमाम पेंशन योजनाओं का लाभ मिला है. 2.54करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हुए हैं.
2503 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
श्रम विभाग केउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से आयोजित इस समारोह में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जनपद के कुल 2503 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे. नवयुगलों में 2243, हिन्दू, 138 मुस्लिम व 122 बौद्ध शामिल रहे. मुख्यमंत्री ने सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंच से तीन मुस्लिम नव दम्पतियों समेत 11 युगलों को प्रमाण पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट किया. प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

देश ने कोरोना को कर लिया काबू में, फिर भी सतर्कता का ध्यान रखना जरूरी : योगी आदित्यनाथ

Gorakhpur: शादी में DJ बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हंगामा, युवक की पीट-पीटकर हत्‍या

Viral Video: डब्बू अंकल की स्टाइल में BJP विधायक का डांस, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो… पर थिरके

PM मोदी पूर्वांचल को देंगे बड़ी सौगात, 7 दिसंबर को करेंगे गोरखपुर खाद कारखाने का लोकार्पण

Mission 2022: दलित वोट बैंक रिझाने में जुटी सपा, कहा- कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं अखिलेश

Lucknow Petrol Rate: लखनऊ में कितने दिनों से नहीं बढ़े हैं पेट्रोल के दाम? जानें अपने शहर का भाव

Patna: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रवि किशन पर तंज, कहा- मिलना चाहिए पद्मश्री अवार्ड

दिसंबर में गोरखपुर में विकास की सौगात लेकर आएगा ‘सैंटा’, नया रिसर्च सेंटर होगा शुरू

UP: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज से शुरू होगी घरेलू उड़ान, दिल्ली से आएगी पहली फ्लाइट

Gorakhpur: बेटी की शादी है और कांग्रेस नहीं दे रही कार्यालय का किराया, मामला पहुंचा थाने

गोरखपुर में गरजे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- ‘जिन्नावादियों’ की सोच को जनता के सामने बेनकाब करें

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi Adityanath, Gorakhpur news, UP news



Source link