World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद फूटा PAK कप्तान बाबर आजम का गुस्सा, सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा

admin

alt



World Cup 2023: इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान को अपने अंतिम लीग मैच में 93 रनों से हराकर टूर्नामेंट से सुखद विदाई ली है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार के साथ वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप दौर से ही बाहर होना पड़ा है. इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई. वर्ल्ड कप से शर्मनाक विदाई के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का गुस्सा फूटा है. 
PAK कप्तान बाबर आजम का फूटा गुस्साबाबर आजम ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हमने बहुत अधिक रन दे दिए. बाबर आजम ने कहा,‘अंतिम ओवरों में हमने कुछ ढीली गेंदबाजी की और बहुत अधिक रन दे दिए. पिच अच्छी थी, लेकिन हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे जिससे हमें मदद नहीं मिली. हम इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. हम इसके सकारात्मक पहलुओं पर गौर करेंगे और गलतियों पर चर्चा करेंगे.’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप के अपने प्रदर्शन पर समीक्षा करेगी और इसके सकारात्मक पहलुओं पर गौर करेगी.
जोस बटलर ने भी जताई निराशा
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद कहा,‘जीत के साथ अंत करना अच्छा लगा. कुल मिलाकर यह वर्ल्ड कप हमारे लिए निराशाजनक रहा, लेकिन अंतिम मैच में हमने अपनी वास्तविक क्षमता दिखाई. मुझे नहीं लगता कि 2015 की तरह इस बार हमारी योजना में आमूल चूल बदलाव होगा. कुछ चीजें हैं जिन्हें बदलने और कुछ नया करने की जरूरत है. इसका मतलब यह नहीं है कि बहुत बदलाव होगा, लेकिन हमें फिर से शीर्ष टीम बनने के लिए काम करना होगा.’ अपना आखिरी वनडे मैच खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए. विली ने कहा,‘पूरे टूर्नामेंट में हम अपनी रणनीति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए जो निराशाजनक है, जहां तक मेरा सवाल है तो अपने अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन करना और 100 विकेट पूरे करना शानदार रहा.’



Source link