सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में बाघ के आतंक का सिलसिला जारी है. बीते दिनों जहां कई किसान टाइगर का निवाला बन चुके हैं. वहीं पीलीभीत के माधोटांडा इलाके के अलग-अलग इलाकों में बाघ की चहलकदमी भी लगातार देखी जा रही है. इसी बीच खेत पर काम करने गए एक किसान को भी जान से हाथ धोना पड़ गया.
दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के माधोटांडा इलाके के जमुनिया गांव का है. जहां गांव के ही रहने वाला 45 वर्षीय किसान ओमप्रकाश गांव से तकरीबन दो किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान देर शाम अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. हमला इतना घातक था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शनजमुनिया गांव बाघ की दहशत का अड्डा बना हुआ है. दरअसल, बीते अक्टूबर तकरीबन 19 दिन एक बाघिन आतंक का पर्याय बनी रही. जिसे 17 अक्टूबर को रेस्क्यू किया गया. वहीं कुछ ही दिन बीतने के बाद एक बार फिर से 3 दिन पहले गांव में बाघ की चहलकदमी देखी गई थी. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद वन विभाग ने निगरानी के लिए टीमें लगाई थी. 2 दिन बीतने के बाद ही गांव में बाघ के हमले की घटना सामने आ गई.
वन विभाग की जांच जारीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि वन्यजीव के हमले की सूचना मिली है. टीम भेजकर मामले की जानकारी कराई जा रही है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 19:27 IST
Source link