मेरठ. मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे पर बड़ी अपडेट आई है. मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा ने खास बातचीत में बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि अप्रैल तक मेरठ का ज्यादातर कार्य पूरा हो जाएगा. दीपक मीणा ने कहा कि लगातार गंगा एक्सप्रेस-वे की मॉनिटरिंग हो रही है. टार्गेट टाइम लाइऩ अप्रैल मई तक की रखी गई है. प्रयागराज कुंभ से पहले मिल जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे का सबसे बड़ा तोहफा मिल जाएगा. पश्चिम को पूरब से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे को लेकर स्थानीय निवासी बेहद खुश हैं.
योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे को 2025 में होने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
12 जिलों को कनेक्ट करेगा गंगा एक्सप्रेस वे
12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो सकेगी. 594 किमी गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेस वे पर दो महत्वपूर्ण नदियों गंगा और रामगंगा पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी विकसित की जानी है. गंगा एक्सप्रेस वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज बनेंगे.
ये भी पढ़ें: Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज 8 घंटे में, 594 KM लंबे एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 12 जिले होंगे कनेक्ट
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास और राज्य के नागरिकों की आर्थिक उन्नति के लिए भी मददगार साबित होगा. इस एक्सप्रेस वे का निर्माण यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. गंगा एक्सप्रेस वे के मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे. इसके अलावा 12 अतिरिक्त रैम्प टोल प्लाजा होंगे. इसके तैयार होने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच 11 घंटे के बजाय सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा होगा. गंगा एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा तय की गई है.
.Tags: Ganga Expressway, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 17:10 IST
Source link