India vs New Zealand, World Cup: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. अब पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला लगभग तय हो गया है. ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है. न्यूजीलैंड को ICC टूर्नामेंट्स में सबसे खतरनाक टीम माना जाता है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में भी बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रही है. न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं और मैदान पर तबाही मचाकर रोहित शर्मा की टीम को मायूस कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड के उन 3 खतरनाक खिलाड़ियों पर:
1. रचिन रविंद्र रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के बेहद खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते हैं. रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में अभी तक 565 रन बनाए हैं. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. रचिन रविंद्र का वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट स्कोर 123 रन है. रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ओपनिंग करने के दौरान क्रीज पर जम गए तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर देंगे.
2. ग्लेन फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. ग्लेन फिलिप्स आमतौर पर नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और अंत के ओवरों में अपने तूफानी खेल से विरोधी टीम से मैच छीनने की क्षमता रखते हैं. टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा को सेमीफाइनल में खासतौर पर ग्लेन फिलिप्स से संभलकर रहने की जरूरत है. ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए 29 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 96.26 के स्ट्राइक रेट से 694 रन ठोके हैं. ग्लेन फिलिप्स ने वनडे इंटरनेशनल में 4 अर्धशतक जड़े हैं.
3. मिचेल सेंटनर
मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के बेहद घातक स्पिनरों में गिने जाने हैं, जो गेंद और बल्ले से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. मिचेल सेंटनर लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ नंबर 8 पर अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड टीम को मजबूती देते हैं. भारत की पिचों पर मिचेल सेंटनर और भी खतरनाक हैं. मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए 103 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट लेने के अलावा 1346 रन भी बनाए हैं. टीम इंडिया को मिचेल सेंटनर से संभलकर रहने की जरूरत है. मिचेल सेंटनर वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 16 विकेट ले चुके हैं.