दीवाली र: इस दीपावली सूरन से बनाए गलौटी कबाब, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप!

admin

दीवाली र: इस दीपावली सूरन से बनाए गलौटी कबाब, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप!



हाइलाइट्सदिवाली पर कई इलाकों में सूरन यानि जिमीकंद की सब्जी खाने की परंपरा हैकई तरह से गुणकारी होता है जिमीकंदथोड़ी सी कोशिश और लजीज नर्म गलौटी में तब्दील हो जाएगा बेढ़ब सा सूरनDiwali vegetarian kabab recipe: दीपावली आ गई है. आबो-हवा की हालत देखते हुए अब बस मन में ही पटाखे फोड़ने हैं. मिठाइयां खानी है, उपहार लेने और देने हैं. ज्यादातर हिंदू घरों में लक्ष्मी पूजन होता ही है. कुछ इलाकों में सूरन की सब्जी खाने की रिवायत भी है. वही सूरन जो सब्जी वाले के ठेले पर अकेले या एक दो की संख्या में आकार प्रकार में अजीबो-गरीब सा दिखता है, अब बहुतायत में दिखने भी लगा है. इसकी सब्जी अपने अपने तरीके से बनाई जाती है. जायके में उम्दा होने के साथ अपने गुणों के कारण हेल्दी फूड की श्रेणी में शुमार किया जाता है. अपने विरेचक गुण के कारण ये पेट साफ करने वाला एक बेहतरीन भोजन है. अगर चाहे तो एक नया प्रयोग कर सकते हैं. सूरन के गलौटी कबाब बना कर. (Dhanteras Bhog Recipe: मां लक्ष्मी, भगवान धन्वन्तरि को भोग में चढ़ाएं घर की बनी ये पीली मिठाई, पूजा होगी सफल)

गलौटी का जलावानॉनवेज के शौकीनों के लिए गलौटी लफ्ज़ ही बेहद लजीज है. ये अलग बात है कि सूरन के कवाब बनाने के लिए किसी चीज की गलावट करने की दरकार नहीं है. लखनऊ की रसोई से निकला ये कबाब बहुत से लोगों को इस कदर पसंद है कि वे इसी को खाने के लिए लखनऊ तक का सफर कर लेते हैं. वैसे आजकल बहुत सारी जगहों पर ये बिकने और मिलने लगा है, लेकिन लखनऊ की बात निराली है. खैर अगर आपकी रुचि वेज और गलौटी कबाब में है तो सूरन के कबाब बनाने का तरीका बेहद आसान है.

बनाने की तैयारीसबसे पहले सूरन को रनिंग वाटर से खूब धो लें. इसमें बहुत सारी मिट्टी लगी रहती है. छील कर इसके थोड़े बड़े टुकड़े कर लें. चार-चार इंच के ठीक रहेंगे. इसे थोड़ी सी बड़ी इलाइची और हल्का नमक डाल कर उबाल लें. उबलने के बाद पानी निथारने के लिए किसी छलनीनुमा बर्तन का इस्तेमाल करें. अगर न हो तो थाली को टेढ़ा करके थोड़ी देर के लिए रख दें. चाहें तो फ्रिजर में थोड़ी देर रख कर नमी को खत्म कर सकते हैं. वैसे जरूरी नहीं है. (Palak Paneer Recipe: डिनर में बनाएं स्वादिष्ट पालक पनीर, खाने के बाद हर कोई कहेगा वाह)

बाइंडिंग के लिए पिसी दालइधर थोड़ी सी चना दाल को भून लें. किलो भर सूरन के लिए एक कप का पर्याप्त होगी. भूनी दाल को मिक्सर में पीस लें. अगर मिक्सर की सुविधा न हो तो पहले से दाल को पानी में तर करके फुला लें. इस तरह से उसे पीसना आसान हो जाएगा. बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन उसमें अंदेशा ये रहता है कि अगर बेसन में कोई अशुद्धि हो तो जायका बिगड़ जाएगा.

मसालेअब मसालों की तैयारी करनी होगी. मसालों के तौर पर दाल चीनी, स्याह जीरा, कबाब चीनी, जावित्री, छोटा टुकड़ा जायफल, पिप्पल, काली और सफेद इलाइची के दाने, लवंग और पत्थर के फूल को हल्का गरम करके बारीक पीस लें. कपड़छन कर लेंगे तो कोई टुकड़ा कबाब में हड्डी नहीं बनेगा. कबाब के मसालों में पान की जड़ जरूरी होती है, लेकिन हर जगह इसका मिलना मुमकिन नहीं होता. फिर भी मिल जाए तो एक छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे भी कपड़छन से पहले ही मसालों में शामिल कर लें. कड़ाही में हल्का तेल लेकर उसमें लहसुन अदरक के बारीक पेस्ट को भून लें. इसी में मसाले मिलाने और दाल का कच्चापन खत्म करने भर के लिए सूरन और दाल दोनों को मिला भून लें. अगर हरी धनिया अच्छी लगती हो तो उसे भी काट कर इसमें मिला लें. अपने जायके के हिसाब से नमक और मिर्च भी इसी दौरान मिला लें. हां, सूरन में खटाई मिलाना जरुरी होता है. अब ये खुद तय कर लें कि कितने से ये पूरा मसाला बगैर खट्टा हुए सूरन की गर्दन में चुभने वाली तल्खी को खत्म कर सकता है. हां, आजकल बाजार में जो सूरन मिल रहा है वो गले में बहुत नहीं लगता, लिहाजा हल्की खटाई से काम चल सकता है. आखिर में चाहें तो हल्का केवड़ा भी इसमें मिला सकते हैं.

मन करे तो स्मोक करेंअब इस मिश्रण को किसी बर्तन में रख लें. फिर कटोरी में जलता हुआ कोयला रख कर उसमें घी या तेल डाल कर मिश्रण को स्मोकी फ्लेवर भी दे सकते हैं. ये भी ऐसा जरुरी नहीं है. मन में आए तो करें नहीं तो कबाब का मसाला तैयार है.

सेकें और परोसेंकिसी भी तरह का छिछला पैन लेकर उसमें घी गरम कर लें. गलौटी कबाब गोल तो दिखते है, लेकिन बिल्कुल टिक्की की तरह नहीं होते. लिहाजा जैसे भी मन में आए छोटे-छोटे टिक्की के बराबर का मसाला गर्म घी पर दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक सेंक लें. कबाब तैयार है. धनिया, टमाटर, खटाई, मिर्च की चटनी के साथ इसका लुत्फ़ ले सकते हैं. प्याज के छल्ले अगर रुचते हों तो इसका मजा और बढ़ा सकते हैं.
.Tags: Diwali, Diwali Food, Food Recipe, LifeFIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 13:01 IST



Source link