हाइलाइट्सनवनिर्मित सड़क को बल्ली-बांस से बंद कर रखा था.दबंग ग्रामीणों ने लाठी, डंड़ों और लोहे की रॉड से पीटा.नोएडा. नोएडा में नवनिर्मित सड़क पर चलना लोगों को भारी पड़ गया. इस नई सड़क पर चलने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें गांव वालों ने तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. ग्रामीण यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने खूंखार कुत्ता पिटबुल छोड़ दिया. उसके काटने से तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नोएडा के थाना फेज-2 के इलाहाबास गांव में नवनिर्मित सड़क पर चलने के लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात इलाहाबास के रहने वाले तीन युवक मोहित शर्मा, तुषार और कमल शर्मा याकूबपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान कुछ दबंग ग्रामीणों ने नवनिर्मित सड़क से गुजरने पर तीनों की जमकर पिटाई कर दी और उन पर पिटबुल प्रजाति के कुत्ते से भी हमला करवा दिया.
नई सड़क पर हुआ विवादनोएडा प्राधिकरण ने इलाहाबास गांव से याकूबपुर के बीच नई सड़क बनवाई है. इस सड़क को गांव के कुछ लोगों ने बल्ली और बांस लगाकर बंद कर रखा है. तीन लोग याकूबपुर गांव जा रहे थे. तब उन्होंने इस बंद की हुई सड़क का इस्तेमाल किया. इससे नाराज दबंग ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. आरोप है कि चार लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
पिटबुल छोड़ादबंगों ने पिटाई की, लेकिन इतने से भी उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया. पिटबुल के हमले से तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. इस पर लच्छुराम शर्मा नाम के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उन्हें दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. घायलों को अस्पलात में भर्ती कराया गया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.Tags: Dog attack, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 11:26 IST
Source link