त्योहारों पर यूपी-बिहार के लोगों की राह आसान, रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

admin

News18 हिंदी - Hindi News



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है. लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है, जिनमें गाड़ी संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल- कटिहार (साप्ताहिक) विशेष मेल और एक्सप्रेस ट्रेन तीन फेरे लगाएगी.

09189 मुंबई सेंट्रल- कटिहार (साप्ताहिक) विशेष मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार 11 से 25 नवंबर तक सुबह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करके सोमवार को सुबह 7:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वहीं 09190 मुंबई सेंट्रल- कटिहार (साप्ताहिक) विशेष मेल/एक्स. ट्रेन हर मंगलवार को 14 से 28 नवंबर तक मध्य रात्रि 00.15 बजे कटिहार से प्रस्थान करके बुधवार को शाम 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-3, शयनयान श्रेणी-12, सामान्य श्रेणी (द्वितीय)-4, एसएलआर डी- 2 कुल 22 कोच रहेंगे.

ये रेलगाड़ियां भी चलेंगी09101/09102 वडोदरा जंक्शन- गोरखपुर जंक्शन (साप्ताहिक) विशेष मेल/एक्स. ट्रेन (03 फेरे) लगाएगी. 09101 वडोदरा- गोरखपुर (साप्ताहिक) विशेष मेल/एक्स. ट्रेन प्रत्येक सोमवार 13 से 27 नवंबर तक शाम 19:00 बजे वडोदरा जं. से प्रस्थान करके अगले दिन रात 23:30 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी. इसी तरह 09102 गोरखपुर- वडोदरा (साप्ताहिक) विशेष मेल/एक्स. ट्रेन हर बुधवार को 15 से 29 नवंबर तक सुबह 05:00 बजे गोरखपुर जं. से प्रस्थान करके अगले दिन प्रातः 08:35 बजे वडोदरा जं. पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी-1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-5, शयनयान श्रेणी-8, सामान्य श्रेणी-3, पॉवर कार-1, एसएलआर और डी एक कोच रहेंगे.
.Tags: Diwali, Local18, Lucknow news, Train newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 21:08 IST



Source link