अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: प्राइमरी स्कूलों को लेकर सरकार लगातार अभियान चला रही है. उन्हें सुविधा युक्त बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचे और शिक्षा से जुड़ सके जहां एक और जिले के परिषदीय स्कूलों को कायाकल्प कर मॉडल स्कूल के रूप में तब्दील किया जा रहा है तो वहीं अब ग्रामीण अंचलों में मौजूद स्कूलों को भी बदलने का प्लान बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया है.
इसी क्रम में कानपुर के नौ गांव के स्कूलों को चयनित किया गया है. जो मॉडल स्कूल के रूप में तब्दील किए जाएंगे. अलंकार योजना के तहत इनका चयन किया गया है. अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर गांव में रहने वाले बच्चे भी गांव के स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे. उन्हें भी वहां कंप्यूटर सीखने को मिलेगा. डिजिटल क्लासरूम में बैठकर वह पढ़ाई कर सकेंगे और नए-नए खेलों को भी खेल कर उनके बारे में जान सकेंगे और सीखेंगे.
स्कूलों का किया जाएगा कायाकल्पउनकी सिर्फ पढ़ाई पर नहीं बल्कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी उन्हें उनके इस स्कूल में कराई जाएगी ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके और बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि भी जागृत हो सके. कानपुर महानगर में आने वाले ग्रामीण अंचल के नौ स्कूलों को अलंकार योजना के तहत चयनित किया गया है. इन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब अच्छी सुविधा मिलेगी. अलंकार योजना के तहत लगभग एक करोड़ रुपए से इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. यहां पर स्मार्ट कक्षा है, खेलकूद की सुविधा, खेलकूद का मैदान, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब बनाई जाएगी.
इन स्कूलों का हुआ है चयनराजकीय हायर सेकेंडरी बैकुंठपुर, राजकीय हायर सेकेंडरी राघन, राजकीय हायर सेकेंडरी ककहरिया, राजकीय हायर सेकेंडरी उत्तमपुर ,राजकीय हायर सेकेंडरी जहांगीराबाद जीजीआईसी सिंगापुर ,जीआईसी बिधनू और सिरसा, राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तिलसारी, हायर सेकेंडरी स्कूल पुरथा.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 22:10 IST
Source link