team india batting coach vikram rathour tell team plan for upcoming world cup 2023 semifinal rohit sharma | World Cup 2023: सेमीफाइनल में ऐसे जीतेगी टीम इंडिया, बड़े मैच से पहले ‘कोच’ ने बता दिया पूरा प्लान!

admin

alt



Vikram Rathour Statement: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में एक लीग मैच बचा है. यह मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. इसके बाद टीम को सीधा सेमीफाइनल मैच खेलना है. हालांकि, भारत का मुकाबला किस टीम से होगा, इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच टीम के बल्लेबाजी कोच ने सेमीफाइनल में खेलने को लेकर टीम का प्लान क्लियर बता दिया है. विश्व कप में अभी तक सभी आठ मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि टीम सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी को लेकर चिंतित नहीं है. इस टूर्नामेंट में फोकस सिर्फ अपने प्रदर्शन पर रहा है जिसका फायदा मिला है. 
कोच ने बताया टीम का पूरा प्लानफाइनल की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप मैच में 243 रन से हराने के बाद राठौड़ ने में कहा, ‘हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे हैं . जब तक नतीजे मिल रहे हैं, हम इसी तरह खेलते रहेंगे . इस टूर्नामेंट में अच्छी बात यह रही है कि हमने सिर्फ अपनी क्रिकेट पर फोकस किया है. हम विरोधी टीम के बारे में नहीं सोच रहे और आगे भी यही करेंगे.’ 
रोहित शर्मा को दिया श्रेय 
राठौड़ ने टीम की बल्लेबाजी पर कहा कि तेजी से खेलने का आइडिया कप्तान रोहित शर्मा का था. उन्होंने कहा, ‘नई गेंद से तेजी से रन बनाने का आइडिया रोहित का था . ऐसी कोई रणनीति पहले से सोची नहीं थी, लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं. अगर विकेट अच्छा है तो रोहित अपने शॉट्स खेलने में पीछे नहीं हटता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘टीम को भी इससे फायदा मिल रहा है. रोहित में वह दृढ विश्वास है और यही वजह है कि वह इतना शानदार बल्लेबाज है.’ 
अच्छी शुरुआत से मिला फायदा 
राठौड़ ने कहा, ‘रोहित और शुभमन गिल से मिलने वाली अच्छी शुरूआत से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को विकेट पर जमने का समय मिल गया. बीच के ओवरों में केशव महाराज ने अच्छी गेंदबाजी की जो इस पिच पर कुछ विकेट ले सकते थे. लेकिन अच्छी शुरूआत से हमें फायदा मिला.’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चार पांच मैचों में टीम में छठा विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं होने से बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा. 
छठे गेंदबाज पर ये कहा 
राठौड़ ने छठे टीम में छठे गेंदबाज खिलाए जाने को लेकर कहा, ‘क्या आपको लगता है कि टीम में छठा गेंदबाज न होने से कोई असर पड़ा है. हमारे सभी गेंदबाज बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं और मैने इसे देखा है. समय आने पर वे बल्ले से भी योगदान देंगे.’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 87 गेंद में 77 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा से ही ऐसा खेल रहे हैं. पिछले दो साल में उसने काफी रन बनाए हैं. एक दो खराब मैचों से कुछ फर्क नहीं पड़ता. वह शानदार बल्लेबाज हैं.’



Source link