अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदूषण की वजह से दिन भर आज धुंध छाई रहेगी. इसके अलावा हल्की धूप रहेगी और लोगों को दोपहर में गर्मी और शाम को सर्दी का एहसास होगा. फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश में वर्तमान में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. बात करें लखनऊ की तो लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स वर्तमान में 200 के ऊपर चल रहा है. जिस वजह से धुंध छाई हुई है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में अभी फिलहाल नवंबर तक सर्दी सामान्य रहेगी, जिस कड़ाके की सर्दी का लोग इंतजार कर रहे हैं, जो कोहरा लोग देखना चाहते हैं वो दिसंबर से देखने के लिए मिल सकता है या नवंबर के आखिरी सप्ताह से मौसम में बड़े बदलाव होने का पूर्वानुमान है. लेकिन फिलहाल अभी मौसम में कोई खास बदलाव होता हो नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि दिनभर जो धुंध है असल में वो कोहरा नहीं है बल्कि वो स्मॉग है. ऐसे में स्मॉग की वजह से दिन भर पूरे प्रदेश भर में धुंध छाई रहेगी.
आज ऐसा रहेगा तापमान
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 07:34 IST
Source link