सौरव पाल/ मथुरा : मथुरा में स्वरोजगार की भावना बढ़ाने और दिवाली के दौरान ब्रज में प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मथुरा प्रशासन द्वारा हाल ही में एक ऑनलाइन लिंक की शुरुआत की गई. जिसके जरिये स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये गोबर से बने प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के 51 प्रोडक्ट्स को आनलाइन प्लेटफार्म अमेजन पर रजिस्ट्रेशन किया गया है.जिनके NIC द्वारा विकसित कॉमन लिंक की शुरुआत की गई है. जिससे मथुरा जनपद की वेबसाइट mathura.nic.in/brij-raj/पर समूहों द्वारा बनाए सभी ऑनलाइन प्रोडक्ट्स दिख जाते हैं.जिसका नाम ब्रजरज स्टोर रखा गया है.
रोजगार से जुड़ने की ट्रेनिंग इस कॉमन लिंक के बन जाने से ग्रुप द्वारा ऑनलाइन किए गए प्रोडक्ट्स को जगह–जगह ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.स्वयं सहायता समूहों में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को शामिल किया जाता है.जिनको अलग अलग उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग या स्वतः रोजगार से जुड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है.
670 महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग
इसी के चलते मथुरा के करीब 104 स्वयं सहायता समूहों की 670 महिलाओं को गोबर से कई तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए ट्रेनिंग दिलाई गई. जिनमे गोबर से बने दीपक, पेंट, समेत कई कई तरह के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच कर महिलाओं खुद अपनी कमाई कर सकती है. ब्रजरज स्टोर के अलावा यह सभी प्रॉडक्ट्स आमेजन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराये गये है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 15:58 IST
Source link