Shubman Gill Bowled: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में जिस तरह से शुभमन गिल आउट हुए. बल्लेबाज खुद हैरान रह गया. अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई लेकिन वह 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए. हालांकि, केशव महाराज की गेंद ने दिग्गज भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी की याद दिला दी.
महाराज की फ्लाइटेड डिलीवरी पर बोल्ड हुए गिलशुभमन गिल 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी का 11वां ओवर लेकर आए केशव महाराज ने गजब की गेंद डालकर गिल को पूरी तरह बीट करते हुए बोल्ड कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद ऐसी थी कि एक बार को तो दिग्गज भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी की याद आ गई. फ्लाइट करती हुए गेंद पर शुभमन पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद स्टंप्स के ऊपरी हिस्से पर लगती हुई चली गई. गिल ने पारी खत्म होने तक 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
रोहित शर्मा ने खेली तेज पारी
रोहित शर्मा ने इस मैच में टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया. हालांकि, रोहित 40 रन के स्कोर पर कागिसो रबाडा की गेंद पर तेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 40 रन की पारी में 6 चौके कर 2 जबरदस्त छक्के भी जड़े. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डैर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.