खुशखबरी! यहां बच्चों को दी जा रही है JEE और NEET की फ्री कोचिंग, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

admin

खुशखबरी! यहां बच्चों को दी जा रही है JEE और NEET की फ्री कोचिंग, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. अगर आप प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, प्रदेश सरकार प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवा रही है. छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मिलेगी. जो बच्चे अभ्युदय योजना में कोचिंग करने के इच्छुक हैं वह समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना कोचिंग में प्रवेश कर कोचिंग ले सकते है.

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एनडीए (NDA), सीडीएस (CDS), जेईई (JEE), नीट (NEET), आईएएस (IAS) और पीसीएस (PCS) की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है.

राजकीय आश्रम पद्धति के बच्चों के लिए शुरू हुई योजनासोमवार से राजकीय आश्रम पद्धति में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग देनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही पूरा शेड्यूल भी दे दिया गया है. मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग की ओर से शुरू किए गए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अनुसूचित जाति और गरीब परिवार में 294 बच्चों का नामांकन है. जिन्हें कक्षा 6 से 12वी तक की नि:शुल्क शिक्षा दी जाती थी. लेकिन 12वीं के बाद इनका मार्गदर्शन न मिल पाने से यह मुकाम पर नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कक्षा 11 बारे में पढ़ने वाले विज्ञान वर्ग के 31 छात्रों को इस सत्र में संयुक्त प्रवेश पात्रता राष्ट्रीय पात्रता से प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग देकर उन्हें परीक्षा पास करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा.

अन्य के लिए चल रही है अभ्युदय योजनाजिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ रहे अनुसूचित जाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए ही यह जेईई और नीट की कोचिंग शुरु की गई है. राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से हटकर जो भी गरीब है और अनुसूचित जाति के बच्चे हैं. वह समाज कल्याण द्वारा संचालित की जा रही अभ्युदय कोचिंग योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना में बाहर का कोई भी बच्चा लाभ उठा सकता है. इसकी जानकारी आपको समाज कल्याण विभाग के दफ्तर से मिल जाएगी.
.Tags: IIT, NEET, UP newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 09:37 IST



Source link