Afghanistan Cricket Team in World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मौजूदा वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) में दमदार प्रदर्शन किया है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने अभी तक 7 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 5वें नंबर पर है. इस बीच टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे भारत का हाथ बताया है.
भारत से हार, फिर भी योगदान
अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट को लगता है कि विश्व कप में भारत से मिली हार के बावजूद इस मैच ने उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद ये भरोसा करना शुरू कर दिया कि वो भी जीत सकते हैं और मुकाबलों में हावी हो सकते हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान ने 3 पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल की. फिर नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं.
फॉर्म में वापसी की झलक दिखी
ट्रॉट ने शुक्रवार को नीदरलैंड पर अफगानिस्तान की 7 विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने भारत के खिलाफ अपनी टीम के फॉर्म में वापसी की झलक देखी. हां, हम मैच हार गए लेकिन इससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई थी.’ श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 300 के करीब (272 रन का) स्कोर खड़ा किया. ट्रॉट ने कहा, ‘मैंने कहा कि हमने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में और फिर एशिया कप में काफी करीबी मैच गंवाए. हमें बस शुरुआत करने की जरूरत है और फिर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा कि हम ये करीबी मैच जीत सकते हैं, मौका मिले तो हम मैचों में हावी भी हो सकते हैं.’
अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
अफगानिस्तान की टीम टॉप-4 से बाहर पांचवें स्थान पर है, उसे अंतिम 2 लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलना है. कोच ने कहा, ‘हमें मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में सुधार करने की जरूरत है लेकिन मैंने खिलाड़ियों में काफी अच्छी चीजें देखीं हैं जो हमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले 2 मैचों में अच्छी लय में रखेगी. काफी काम करना है लेकिन कुछ चीजों पर खुश भी हूं.’ (एजेंसी से इनपुट)