Deepawali 2023: दीपावली पर छछूंदर और सफेद उल्लू देखना क्यों माना जाता है शुभ? काशी के ज्योतिषी से जानें सब

admin

Deepawali 2023: दीपावली पर छछूंदर और सफेद उल्लू देखना क्यों माना जाता है शुभ? काशी के ज्योतिषी से जानें सब



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. दीपावली खुशियों का त्योहार है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा का विधान है. इसके अलावा इस दिन दीपोत्सव भी होता है. कहा जाता है कि दिवाली पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है. लेकिन इस दिन यदि आपको छछूंदर और सफेद उल्लू के दर्शन हो जाए तो समझिए पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. आइए जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित सजंय उपाध्याय से छछूंदर और सफेद उल्लू के दर्शन के क्या क्या फायदे हैं?

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आमतौर पर छछूंदर और सफेद उल्लू के दर्शन तो हो जाते है लेकिन दीपावली के दिन इनका दर्शन दुर्लभ होता है. मान्यता है कि यदि दीपावली पर इनका दर्शन हो जाए तो आपके लाइफ में अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी.

कुबेर का मिलेगा आशीर्वादमान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन छछूंदर के दर्शन से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते है और ऐसे जातकों पर धन की वर्षा करते है. इसके अलावा जिंदगी के कष्ट और बाधाएं भी दूर होने लगती है.वहीं चिंताएं भी हर लेते है.

माता लक्ष्मी का वाहन है सफेद उल्लूइसके अलावा बात सफेद उल्लू की करें तो यह माता लक्ष्मी का प्रतीक और उनका वाहन माना जाता है. माता लक्ष्मी पर इसी पर विराजमान रहती है. दीपावली पर सफेद उल्लू के दर्शन से अच्छे वक्त की शुरुआत हो जाती है. वहीं वर्ष भर माता लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाती है और घर में सुख शांति और समृद्धि का वास भी होता है.

(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं.)
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 19:25 IST



Source link