प्रयागराज. प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) में उसके पूर्व छात्रों का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. इस वैश्विक पुरा छात्र सम्मेलन में दुनिया भर में फैले एमएनएनआईटी के 350 से अधिक पूर्व छात्र शिरकत करेंगे. 4 और 5 नवंबर को आयोजित होने वाले दो दिन दिन के इस सम्मेलन के लिए अब तक 300 से अधिक पूर्व छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस बात की जानकारी एमएनएनआईटी पुरा छात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर अवनीश कुमार दुबे ने दी है.
उनके मुताबिक पुरा छात्र सम्मेलन में नवंबर 2022 और अक्टूबर 2023 के बीच रिटायर हुए शिक्षकों का अभिनंदन भी किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न बैच के पास आउट छात्रों का भी विशेष अभिनंदन किया जाएगा. जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में देश और दुनिया में अलग पहचान बनाई है और संस्थान का नाम रोशन किया है.
मनाई जाएगी स्वर्ण जयंती
एमएनएनआईटी पुरा छात्र संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर अवनीश कुमार दुबे के मुताबिक इस बार के पुरा छात्र सम्मेलन में 1973 बैच के पास आउट स्वर्ण जयंती मनाएंगे. जबकि 1973 के प्रवेशार्थी दोस्ती के 50 वर्ष को सेलिब्रेट करेंगे. 1983 के स्नातक रूबी सालगिरह सेलिब्रेशन और 1988 के स्नातक कोरल सालगिरह सेलिब्रेट करेंगे. उनके मुताबिक 1988 के स्नातकों को रजत जयंती से भी जोड़ा गया है. सम्मेलन के मुख्य अतिथि 1977 बैच के मैकेनिकल इंजीनियर देवेंद्र कुमार गोयल होंगे. जो फ्रेंडस स्टील ग्रुप गुजरात के सीएमडी हैं. विशिष्ट अतिथि 1983 बैच के सिविल इंजीनियर दीपक कुमार यादव होंगे. वह मौजूदा समय में उत्तराखंड में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर इन चीफ के पद पर कार्यरत हैं.
पूर्व छात्रों ने दिया 3 करोड़ से अधिक फंड
पुरा छात्र संगठन के ट्रेजरार डॉक्टर सुशील कुमार के मुताबिक संस्थान के पुरा छात्रों की ओर से तीन करोड़ से ज्यादा का फंड अब तक मिल चुका है. जिसमें से एक करोड़ 70 लाख का फंड छात्रों के लिए छात्र गतिविधि केंद्र भवन निर्माण के लिए रखा गया है. उनके मुताबिक संस्थान के ऐसे पुरा छात्र जो कि विदेशों में है और वह संस्थान को आर्थिक तौर पर मदद करना चाहते हैं तो इसके लिए एफसीआरए अकाउंट भी खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें:अनोखे हैं इस देश के नियम, स्कूल से छुट्टी लेने पर माता-पिता को हो सकती है जेल!विदेश में भी होगी जेईई परीक्षा, कितनी देनी होगी फीस, यहां देखें सभी डिटेल्स
.Tags: Allahabad news, Alumni, Education newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 19:25 IST
Source link