अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है.इस सीजन के बीच यूपी के वाराणसी में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार (3 नवम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमत में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी तेजी आई है. चांदी 700 रुपये प्रति किलो बढ़कर अब 77700 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 3 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछाल के बाद 56650 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था. जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी. इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.28 और 27 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.
110 रुपये चढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछाल के बाद 60265 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 60155 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया की नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने के गिरे और अब धीमी रफ्तार से उसमे बढ़ोतरी देखी जा रही है. आगे फेस्टिवल सीजन है लिहाजा उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
चांदी में 700 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में 700 रुपये की तेजी आई जिसके बाद इसका भाव 77700 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपये था. इसके पहले 1 नवम्बर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी. वहीं 31 अक्टूबर को इसका भाव 78500 रुपये था.30 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी. इसके पहले 28 और 29 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 09:49 IST
Source link