निखिल त्यागी/सहारनपुर: आगामी त्यौहार के सीजन में लोग जमकर बाजार से खरीदारी कर रहे हैं. घर की साज सजावट और सोना-चांदी आदि का सामान तो लोग खरीद ही रहे हैं. साथ ही धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने का भी पुराने समय से चलन है. सहारनपुर के सबसे बड़े बर्तन बाजार में त्योहार के लिए चहल-पहल नज़र आ रही है. आम जगह से यहां पर मिलने वाले बर्तनों की गुणवत्ता बहुत ही बेहतर है.
सहारनपुर के बालाजी बरतन भंडार के मालिक अमित गोयल ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां बर्तन के कारोबार में ही बीत गई है. उन्होंने बताया कि आजादी के समय से पहले ही हमारा सर्राफा बाजार के पास बरतन भंडार का ही काम रहा है. अमित गोयल का कहना है कि समय परिवर्तन के साथ-साथ ही कारोबार की परिस्थितियों में भी बदलाव आया है. बर्तन व्यापारी ने बताया कि सहारनपुर के इस बाजार में उनकी सबसे पुरानी बर्तन भंडार की दुकान है. यहां पर प्रतिदिन बाजार के समय में ग्राहकों की काफी भीड़ लगी रहती है.
मिश्रित बाजार का मिलता है व्यापार को लाभअमित गोयल ने बताया कि सर्राफा बाजार की मार्केट के आसपास मिश्रित बाजार है. पुराने शहर में स्थित इस बाजार में सभी तरह की दुकान हैं. जैसे सर्राफा बाजार, बर्तन भंडार, ज्वेलरी व कपड़ा आदि की दुकान मिश्रित रूप से बाजार में स्थित है. जिसके कारण यहां पर हमेशा भीड़ लगी रहती है और इसका लाभ हर व्यापारी को मिलता है. अमित गोयल ने बताया कि स्थानीय स्तर के ही ग्राहक अभी बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.
शहर में होता है बर्तनों का आयतअमित गोयल ने बताया कि हमारी दुकान पर स्टील, एल्युमिनियम ,कांसा व तांबा आदि धातु के बर्तन मिलते हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बर्तनों की मैन्युफैक्चरिंग नहीं होती है. सहारनपुर को उत्पादन का हब कहा जाता है लेकिन यहां जगाधरी व मुंबई से बर्तनों का आयात होता है. बर्तन व्यापारी के अनुसार शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चलने वाले कार्यों के कारण देहात क्षेत्र का ग्राहक बहुत ही कम संख्या में बाजार में खरीदारी कर रहा है. अभी केवल स्थानीय ग्राहकों से ही बाजार चल रहा है. अमित गोयल ने आशा जताई कि धनतेरस व दीपावली त्योहार के दौरान बाजार में ग्राहकों की रौनक बनी रहेगी.
.Tags: Dhanteras, Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 21:30 IST
Source link