Shubman Gill Statement: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों के अंतर से मात दी. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका को 55 रन पर समेट दिया. ये रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
शतक से चूके गिलटीम इंडिया के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. वह एक खराब शॉट के कारण शतक से चूक गए. गिल ने 92 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली ने 88 रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन की तेजतर्रार पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच पेसर मोहम्मद शमी बने, जिन्होंने 5 ओवर में महज 18 रन देकर 5 विकेट लिए.
गिल ने की तारीफ
शुभमन गिल ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘जिस तरह से वे (भारत के गेंदबाज) गेंदबाजी कर रहे थे, हमें बेहतर विकेट की उम्मीद थी. सिराज हमेशा उत्साहित रहते हैं. इस मैच में तो वे दमदार रहे. हमारे लिए उन्होंने काम आसान कर दिया है. मैं उस तरह का इंसान हूं जो घबराता नहीं. मैं शुरुआत में इससे अपने तरीके से निपटने की कोशिश करता हूं.’
शमी के बारे में ये बोले
शुभमन गिल ने साथ ही श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस आज बल्लेबाजी की अहम कड़ी रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.’ अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और इस दौरान 3 चौके, 6 छक्के जड़े. गिल ने साथ ही बताया कि शमी मैच के दौरान बॉलिंग कोच को इशारा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘वह (शमी) बेहद कमाल रहे. मैच के बाद वह हमारे गेंदबाजी कोच को इशारा कर रहे थे.’
कम हो गया 4 किलो वजन
गिल ने आगे बताया कि डेंगू के कारण उनका वजन 4 किलो कम हो गया. उन्होंने कहा, ‘पूरी फिटनेस नहीं है. मांसपेशियों में दर्द हो रहा था. वजन के मामले में मैं डेंगू के कारण चार किलो कम हो गया हूं.’ गिल ने कहा, ‘गेंद अजीब तरह से सीम कर रही थी. हमारे एरिया में हो तो गेंदों को मारो. मैंने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की. मुझे लगा कि पिछले मैचों में मुझे जो शुरुआत मिली, वही रहेगी. कभी-कभी आप अच्छा शॉट खेलते हैं और वह फील्डर के पास चला जाता है. हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा. ईमानदारी से मैंने नहीं सोचा था कि यह 400 रन वाला विकेट था. हमने 350 रन बनाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की.’