India Probable Playing 11 vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नंवबर को वर्ल्ड कप मैच है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. लगातर फ्लॉप चल रहे एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसकी जगह पर एक मैच विनर की एंट्री हो सकती है. बता दें कि चोटिल हार्दिक पांड्या इस मैच के लिए भी पूरी तरह से फिट नहीं है. वानखेड़े में होने वाला यह मैच हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
ये खिलाड़ी बैठेगा बाहर!टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. वह श्रेयस अय्यर को बेंच पर बैठा सकते हैं. अय्यर के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में कुछ खास रन नहीं निकले हैं. एक मैच में बने अर्धशतक को छोड़ दें कि बाकी में उन्होंने टीम को निराश किया है. अय्यर ने 6 मैचों में सिर्फ 134 रन बनाए हैं, जिसमें एक 53 रनों की पारी शामिल है. एक मैच में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में रोहित प्लेइंग-11 में इनकी जगह एक मैच विनर की एंट्री करा सकते हैं.
इस मैच विनर की होगी एंट्री!
श्रेयस अय्यर की जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कई अहम पारियां खेली हैं. किशन अकेले दम पर मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. वह एक बेहतरीन विकेटकीर भी हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में वह टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुछ एक्स्ट्रा रन जोड़ सकते हैं. चेज करते हुए भी वह अहम भूमिका निभा सकते हैं.
टॉप-4 में जगह बनाने उतरेगा भारत
टीम इंडिया की नजर श्रीलंका पर जीत दर्ज कर टॉप-4 में जगह बनाने पर होगी. बता दें कि भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. 6 मैचों में जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. भारत के 12 अंक हैं. वहीं, श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. श्रीलंका ने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 2 ही जीते हैं और 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है. श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 और सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.