आदित्य कृष्ण/अमेठीः यूपी के अमेठी को औद्योगिक विकास का हब बनाने की कवायत की जा रही है. इस पूरी पहल से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. दरअसल ,फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिति का आयोजन किया गया था. इस पूरी पहल मेंइन्वेस्टर समिति के बाद निवेशकों ने उत्साह दिखाया था. आज वर्तमान समय में 324 से अधिक निवेशक रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं और अमेठी में नए-नए उद्योग स्थापित कर रहे हैं.
अमेठी में नए-नए उद्योगों की बात की जाए तो वर्तमान समय में 8 हजार 710 करोड़ रुपए के अधिक की लागत से नए-नए उद्योग स्थापित होंगे. इस पूरी पहल सेहजारों लोगों को रोजगार देने की कवायद की जा रही है. वर्तमान समय में 70 से अधिक इकाइयां बनकर तैयार हो गई है. इसमें 1 हजारकरोड़ रुपए की अधिक की फैक्ट्रियां भी शामिल है 70 से अधिक यूनिट का शुभारंभ इसी माहके अंत तक कर दिया जाएगा. इस पूरी फैक्ट्री में करीब 3 हजार करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे.
निवेदक दिखा रहे उत्साह
इस पूरी पहल में निवेशक उत्साह दिखा रहे हैं. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां जिसमें मैकेनिकल क्षेत्र खाद क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, ऑर्गेनिक, कंपनियों के निवेशक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों द्वारा काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन के लिए अपनी फर्म का रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ अपने हैसियत प्रमाण पत्र सहित अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य कागजात जमा करने होंगे.
बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
खास बात यह है की अमेठी को औद्योगिक क्षेत्र का हब बनाने के साथ-साथ यहां पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है. करीब 300 एकड़ की अधिक की जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाकर छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के औद्योगिक इकाइयां इस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंदर स्थापित की जाएगी. और सेक्टर वाइज सभी औद्योगिक इकाइयों का बंटवारा कर लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
स्थानीय स्तर पर बढ़ेगा रोजगार
इस पूरी पहल को लेकर जिला उपयुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक बताते हैं कि इस पूरी पहल से औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. फरवरी 2023 की इन्वेस्टमेंट समिति के बाद लगातार निवेदक अमेठी को लेकर उत्साहित हैं और अमेठी में नई-नई इकाइयां स्थापित हो रही हैं. जल्द ही अमेठी को एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया जाएगा और हर सेक्टर में लोगों को यहां पर रोजगार मुहैया कराए जाएंगे.
.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 21:18 IST
Source link