धीर राजपूत/फिरोजाबादः व्यक्ति में अगर लक्ष्य पाने का जुनून हो तो, उसके लिए चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां हो, वह अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता है. कुछ ऐसा ही फिरोजाबाद में देखने को मिल रहा है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में चूड़ी का बिजनेस खूब फैल रहा है. गांव-गांव में चूड़ी का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है. फिरोजाबाद में एक युवा ने नौकरी छोड़ चूड़ी का बिजनेश शुरू किया है. चूड़ी के इस कारोबार से युवा के साथ-साथ महिलाओं को भी अच्छी इनकम हो रही है.
फिरोजाबाद के नसीरपुर गांव में रहने वाले युवा जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने गांव में चूड़ी का कारोबार कर रहा है. उसने दस साल पहले हज़ार-पंद्रह सौ रुपए में चूड़ी का काम शुरू किया था. उस समय चूड़ी की इतनी ज्यादा जानकारी नहीं थी. इसलिए काम करने में काफी दिक्कतें आई लेकिन धीरे-धीरे चूड़ी के कारोबार की जानकारी हुई और काम आगे बढ़ने लगा. आज घर के सभी सदस्य भी काम में हाथ बंटाते हैं और गांव की महिलाएं भी घर के कामों से फ्री होकर के चूड़ी लगती हैं. वहीं इस काम से महिलाओं के साथ-साथ युवा को भी लाखों की इनकम होती है.
फिरोजाबाद की चूड़ियां विदेशों में भी मशहूरयुवक का कहना है कि इस काम को करने के लिए सबसे पहले इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. वरना आपको नुकसान भी हो सकता है. वही मार्केट में आर्डर लेने के लिए भी जाना पड़ता है और ऑर्डर मिलने के बाद समय से उन्हें तैयार करना भी पड़ता है. दीपावली पर ऑर्डर अधिक मिल रहे हैं. इसलिए अधिक कारीगरों की भी जरूरत पड़ रही है. फिरोजाबाद की चूड़ियां केवल देश के अलग- अलग राज्यों जैसे उड़ीसा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भेजी जाती हैं. जिसमें अमेरिका और स्वीडन जैसे देश शामिल हैं.
डेढ़ लाख रुपए तक की हो जाती है बचतगांव में चूड़ी का कारोबार करने वाले युवा ने बताया कि शुरुआत में इस काम में काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन धीरे-धीरे जब यह काम आगे बढ़ता है तो उससे इनकम भी अच्छी होती है. जैसे-जैसे आर्डर मिलते हैं वैसे-वैसे इनकम भी बढ़ जाती है. अभी दीपावली पर अच्छे आर्डर मिले हैं और इस काम से उसे डेढ़ लाख रुपए तक की बचत हो जाती है.
.Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 21:22 IST
Source link