संजय यादव/बाराबंकी. जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सूफी संत सैय्यद हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह में लगने वाला दस दिवसीय देवा मेला काफी प्राचीन है. बाराबंकी में चल रहे प्रसिद्ध देवा मेला में दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए आते हैं. वही दूसरी तरफ मेले में घोड़ो की बहुत बड़ी बाजार लगती है. जिसमें पूरे देश से तरह-तरह की नस्ल के घोड़ो का जमावड़ा लगता है और लोग बोली लगाकर अपनी पसंद के घोड़े को खरीदते हैं.आज हम आपको एक ऐसे खास नस्ल के घोड़े के बारे में बात कर रहे है जो पूरे मेले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस घोड़े की कीमत आठ लाख रुपये है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों ने अभी तक सात लाख रुपये तक लगा भी दी है लेकिन घोड़े के मालिक ने इसकी कीमत कम करने का कोई इरादा नहीं किया. घोड़े की खासियत के बारे में बात करे तो ये महज तीन साल का है और इसकी उचाई 66 इंच है. इस तरह के घोड़े पूरे प्रदेश में गिने चुने मात्र है. यह एक दिन में 5 लीटर दूध और मक्खन समेत 8 किलो चना इसका भोजन है. पूरे मेले में एक मात्र यह घोड़ा है जो लोगो की आकर्षण का कारण बना हुआ है.दाम इतना कि खरीद नहीं पा रहे लोगघोड़े के मालिक अजय वर्मा ने बताया यहां हम 8 सालों से घोड़े बेचने आते हैं. यहां घोड़े की अच्छी कीमत मिलती है और यहां पूरे देश से घोड़े के व्यापारी आते हैं और घोड़ा खरीद कर ले जाते है. हमारे पास इस समय पांच घोड़े हैं. सब की कीमत अलग-अलग है. मेरे पास एक लाख रुपये से लेकर 8 लाख रूपये तक के घोड़े है. जो सफेद रंग का घोड़ा है इसकी कीमत 8 लाख रुपए है. इस नस्ल का घोड़ा अभी तक इस बाजार में नहीं है..FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 07:59 IST
Source link