शाश्वत सिंह/झांसीःझांसी में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी झांसी द्वारा विकसित राइज झांसी इन्क्यूबेशन सेंटर का बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हुआ है. इस एमओयू से दोनों इंस्टिट्यूट एक दूसरे की तकनीकी और संसाधनों के साथ ही कौशल का भी आदान प्रदान कर इनोवेशन्स को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे.
इस एमओयू का मकसद इन्क्यूबेशन कार्यक्रमों के लिए संभावित तालमेल और लिंकेज के अवसर प्रदान करना है. यह सहयोग क्रॉस लर्निंग में भी कायम रहेगा. इसके साथ ही छात्रों के बीच एन्टरप्रेन्योर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं के आयोजन में दोनों संस्थान सहभागी रहेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा इंटर्नशिप भी करवाया जायेगा और उन्हें सभी गाइडेंस दी जाएगी.
खुलेंगे नए स्टार्ट अपबुंदेलखंड यूनीवर्सिटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डा संदीप अग्रवाल ने बताया कियह एमओयू न केवल पाठ्यक्रम को बढ़ाकर स्किल विकसित करने में मदद करेगा, बल्कि विद्यार्थियों में एंट्रेप्रेन्योरशिप का भी निर्माण करेगा. झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में टेक्नोलॉजी, नॉलेज और मैनेजमेंट पहलुओं के संदर्भ में संबंधित संस्थागत स्पेशलाइजेशन का विस्तार करके एक दूसरे का समर्थन करेंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 22:35 IST
Source link