हाइलाइट्सअलीगढ़ में 14 वर्षीय युवती के ऊपर सन 2002 में एसिड अटैक किया गया था21 साल के बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ को अरेस्ट कर जेल भेजा अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 14 वर्षीय युवती के ऊपर सन 2002 में एसिड अटैक किया गया था. लेकिन पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और काफी लंबे समय से युवती इंसाफ के लिए भटक रही थी. इस दौरान 2014 में युवती की आगरा के एक कैफे में अंदर नौकरी लग गई. एक दिन एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण कैफे के अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने एसिड अटैक युवतियों से बातचीत की. अलीगढ़ की रहने वाली एसिड अटैक युवती ने अपनी दास्तान एडीजी राजीव कृष्ण को बताई. जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने आगरा में मुकदमा दर्ज कराया. जनवरी 2023 में एसिड अटैक युवती का मुकदमा अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट में ट्रांसफर किया गया. फिर अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती के ऊपर एसिड अटैक करने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया.
दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर वाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के ऊपर अलीगढ़ में सन 2002 में आरिफ नाम के एक युवक ने तेजाब फेंक दिया था. तेजाब की घटना से युवती बुरी तरह से झुलस गई थी और उसने आरिफ की शिकायत पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी युवती पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रेशर बनाया. युवती अपने परिजनों के प्रेशर में आकर कार्रवाई नहीं करना चाहती थी. सन 2014 में युवती की आगरा के एक कैफे में नौकरी लग गई. बताया जाता है इस कैफे के अंदर एसिड अटैक युवतियों को नौकरी दी जाती है. दिसंबर 2022 में आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण का आना हुआ. इस दौरान अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने एडीजी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण के आदेश पर जनवरी 2023 में थाना एत्माद्दौला आगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 93/23 धारा 326ए दर्ज हुआ. एडीजी आगरा के निर्देश पर अलीगढ़ के थाना रोरावर के लिए ट्रांसफर किया गया. यहां पुलिस ने पूरे मामले की जांच की. जांच में आरिफ दोषी पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया.
उक्त घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार ऊपरकोट अभय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती के ऊपर एसिड अटैक की घटना का मुकदमा आगरा में दर्ज किया गया था. लेकिन वह मुकदमा अलीगढ़ के थाना रोरावर के लिए ट्रांसफर किया गया. पूरे मामले की थाना स्तर से जांच की गई तो जांच में आरोपी आरिफ दोषी पाया गया. फिर पुलिस ने आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.
.Tags: Aligarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 11:24 IST
Source link