अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:सुहागिन स्त्रियां पति के लम्बी आयु की कामना से करवा चौथ का व्रत रखती है. बुधवार यानी 1 नवम्बर को इस साल यह व्रत रखा जाएगा.इस दिन महिलाएं सूर्योदय के साथ निर्जला व्रत की शुरुआत करती है और फिर दिनभर व्रत के बाद शाम को चंद्रोदय के साथ व्रत का पारण करती है.इस दिन चांद के दीदार का सभी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है.आइये जानते है आपके शहर में करवा चौथ के दिन किस समय में चांद निकलेगा.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर विनय पांडेय ने बताया कि करवा चौथ पर वाराणसी में चंद्रोदय का समय रात 8 बजे है.इस समय के बाद सभी महिलाएं चलनी से चांद की पूजा के बाद अपना व्रत खोल सकती है.वाराणसी के अलावा मिर्जापुर,गाजीपुर,चंदौली, बलिया,जौनपुर,सोनभद्र सहित आस पास के जिलों में भी इसी समय चंद्रोदय होगा.
13 घण्टे 33 मिनट का होगा व्रतबता दें को इन दिन सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर सूर्योदय होगा.इसी के साथ इस कठिन व्रत की शुरुआत होगी.इस बार करवा चौथ का व्रत 13 घण्टे 33 मिनट का होगा.
घर में होता है सुख समृद्धि का वासकाशी के विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि करवा चौथ के कठिन व्रत के प्रभाव से पति की दीर्घायु होती है. इसके साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. खासकर उत्तर भारत में महिलाएं इस व्रत को रखती है.
ये है पूजा का शुभ मुहूर्तहिन्दू पंचाग के अनुसार, 1 नवंबर को करवा चौथ के दिन शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 7 बजकर 32 मिनट का समय पूजा के लिए बेहद शुभ है. इस समय में पूजा और कथा के बाद चंद्रोदय के साथ चांद की पूजा और दीदार के बाद व्रत का पारण किया जा सकता है.
(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Hindi news, Karwachauth, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 09:33 IST
Source link