महाराजगंज. महाराजगंज में पुलिस टीम और कार लुटेरों की गैंग की जबर्दस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनमें से एक नेपाल का रहने वाला है. उनके पास से लूट की कार और अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ जारी है.
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले दो बदमाश कार से सोनौली से गोरखपुर को ओर जाने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने पुरंदपुर और फरेंदा में नाकाबंदी कर दी. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. इस बीच कोल्हुई पुलिस और एसओजी की टीम भी उनके पीछ लग गई. फिर रनियापुर में आरोपी पुलिस के बैरिकेड तोड़ते हुए लक्ष्मीपुर जंगल की तरफ भागे. वहां जाकर घिरे गए और उन्होंने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी.
पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश घायलमुठभेड़ में परसामलिक थाना इलाके के रहने वाले बदमाश कोके के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा बदमाश नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नेपाल जाने की बात कहकर गाड़ी बुक करते थे. उसके बाद रास्ते में ड्राइवर को बंधक बना मारपीट कर लूट लिया करते थे. इसी तरह आरोपियों ने 10 अक्टूबर को पुरंदरपुर और 17 अक्टूबर को फरेंदा में लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पूछताछ जारीमामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते दिनों हो रही कार लूट की वारदातों में पुलिस को एक ही गैंग के शामिल होने की आशंका थी. इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो महाराजगंज जनपद के परसामलिक थाना इलाके के रहने वाला शातिर बदमाश कोके का नाम सामने आया. पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से घटना में लूटी हुई कार और अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
.Tags: Crime News, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 18:13 IST
Source link