World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगा चुकी है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया है. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है.
जीत के गुमान में न रहे टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने भले ही लगातार 6 मैच जीत लिए हैं, लेकिन अभी भी उसका काम पूरा नहीं हुआ है. भारतीय टीम को अपने जीत के गुमान से सतर्क रहना होगा. रोहित शर्मा की सेना की एक गलती उसके वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है.
ये गलती की तो सेमीफाइनल में पहुंचने के भी पड़ सकते हैं लाले!
वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. अभी भी रोहित शर्मा की सेना ने लगातार छह मैच जीतने के बाद भी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आधिकारिक तौर पर जगह नहीं बनाई है. टीम इंडिया अगर वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच हार जाती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में भी पहुंचने के लाले पड़ जाएंगे.
टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है. अगर टीम इंडिया अपने अगले तीनों मैच हार जाती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस फंस सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों के पांच मैचों में चार अंक हैं. श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें भारत के 12 अंकों की बराबरी कर सकती हैं. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच जो मैच जीतेगा, वो टीम इंडिया की बराबरी कर सकता है. अगर उनका नेट रन रेट भारत से बेहतर हुआ तो फिर रोहित की सेना को मायूसी हाथ लग सकती है.