अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे टाल दें. क्योंकि रविवार को लखनऊ शहर के इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला जो दोपहर दो बजे शुरू होगा. लेकिन इस मैच में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए शहीद पथ से लेकर अहिमामऊ चौराहे तक यातायात प्रभावित रहेगा.
रविवार को लखनऊ में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मैच को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आप इकाना स्टेडियम के ठीक पास में बने हुए प्लासियो मॉल भी घूमने का मन बना रहे हैं तो उसे भी टाल दें क्योंकि इस पूरे रास्ते पर कल पाबंदियां रहेंगी. साथ में ही कई रास्ते भी बंद रहेंगे, जिस वजह से आपको दिक्कत हो सकती है.
कल लखनऊ में होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदलखनऊ शहर में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सुबह 10:00 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे. ऐसे में अमौसी एयरपोर्ट से लेकर उनके राजभवन पहुंचने तक अलग-अलग जगहों पर यातायात प्रभावित रहेगा. इसके अलावा वह राजभवन से इकाना स्टेडियम जाएंगे तब भी रास्तों को बदला जाएगा. ऐसे में रविवार के दिन लखनऊ में यातायात प्रभावित रहने वाला है. यही वजह है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी आप अपने घर से निकलें.
.Tags: Icc world cup, Local18, Local18 World Cup, Lucknow news, Traffic Alert, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 22:07 IST
Source link