Australia vs New Zealand, James Neesham Run Out : 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल. मैनचेस्टर का मैदान. भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 239 रन बनाए. भारत के सामने था 240 रन का टारगेट. बारिश के कारण मैच 2 दिन तक चला लेकिन जीत आखिर में न्यूजीलैंड की हुई. करोड़ों दिल टूट गए. सबसे ज्यादा दुख उस पल, उस तस्वीर को देखकर हुआ जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हाथ में बल्ला थामे पवेलियन की ओर लौट रहे थे.
टूट गई थी करोड़ों उम्मीदें मैनेचेस्टर के मैदान पर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे धोनी ने तब 50 रन बनाए और वह टीम के 8वें विकेट के तौर पर आउट हुए. उनके रन आउट होते ही भारतीय फैंस की उम्मीदें टूट गईं. तारीख थी 10 मई 2019. न्यूजीलैंड के फैंस को तब खूब खुश हुए क्योंकि उन्होंने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया था. अब 28 अक्टूबर 2023 पर आ जाते हैं क्योंकि आज न्यूजीलैंड दुखी है. उसके क्रिकेट फैंस दुखी हैं.
आखिरी गेंद पर 5 रन की जीत
28 अक्टूबर 2023. धर्मशाला का मैदान. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने. ऑस्ट्रेलिया टीम 49.2 ओवर में ऑलआउट हुई लेकिन तब तक उसने 388 रन का बड़ा स्कोर बना दिया था. न्यूजीलैंड ने हालांकि टारगेट का पीछा जबर्दस्त अंदाज में किया. उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बनाए. जीत का सेहरा ऑस्ट्रेलिया के सिर सजा. उसने 5 रन से करीबी जीत दर्ज की लेकिन इस तारीख को कीवी टीम के फैंस कई साल तक याद रखेंगे. इस मैच में भी एक खिलाड़ी जब रन आउट हुआ तो उम्मीदें टूट गईं.
कई साल तक रहेगी टीस
न्यूजीलैंड के जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वह जेम्स नीशम हैं. नीशम पारी के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हुए. ये बिलकुल वैसा ही पल था, तब महेंद्र सिंह धोनी रन आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. नीशम ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंदों की पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 58 रन बनाए लेकिन उनकी टीम भी जीत नहीं पाई. अब न्यूजीलैंड के फैंस बहुत निराश होंगे. हालांकि उसके पास अभी सेमीफाइनल में पहुंचने के मौके हैं लेकिन जाहिर तौर पर ये क्रीज तक ना पहुंच पाने की टीस नीशम को जरूर काफी वक्त तक रहेगी.
अभी और हैं मौके
मैच की बात करें तो पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 के स्कोर पर आउट हुई. इसके बाद कीवी टीम रचिन रवींद्र (116) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 6 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड को इतने ही मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी.