आजादी के 77 साल बाद भी नहीं है यूपी के इस गांव में सड़क! जांच पर अटकी प्रशासन की सुई

admin

Exclusive: जय सियाराम... पहली बार राम मंदिर के पूरे परिसर को देखें, कुछ ही दिनों में पधारेंगे भगवान



विकाश कुमार/ चित्रकूट : चित्रकूट जिले के मानिकपुर पाठा क्षेत्र के टिकरिया के रैदास पुरवा बस्ती में आजादी के 77 साल बाद भी अभी तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. सड़क के अभाव में ग्रामीण मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गांव के लोग खेतों के किनारे बनी पगडंडियों के सहारे रोड तक पहुंचने को मजबूर है. उनका कहना है कि बरसात के समय में इस रोड में चलना मुश्किल हो जाता है.हालांकि, सरकार और जिले के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि मूलभूत सुविधाओं मौजूद होने का दावा जरूर करते हैं.जहां एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए योजनाओं का पिटारा खोल रही हैं. लेकिन इस गांव की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं. किसी भी गांव के भविष्य और विकास के लिए सड़क और पानी सबसे मूलभूत सुविधाएं है. विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत टिकरिया के रैदास पुरवा बस्ती में ग्रामीणों के निकलने के लिए ना तो सड़क है और ना ही उनका कोई स्वास्थ्य सुविधा पहुंच पा रही है. अगर गांव में कोई बीमार भी हो जाता है तो एंबुलेंस उनके गांव तक नहीं पहुंच पाती है. एंबुलेंस तक मरीज को पहुंचाने के लिए बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लादकर रोड तक ले जाना पड़ता है.चारपाई पर मरीज, कैसे होगा इलाज?ग्रामीण बाबू लाल और माया आदि का कहना है कि उनके गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. बरसात के समय बच्चे स्कूल जाने के लिए पानी भरे पगडंडियों से गुजर कर जाते है. अगर कोई बीमार हो जाता है तो एम्बुलेंस भी गांव तक नही पहुंच पाती है. जिसके कारण गांव के बीमार व्यक्ति को 4 लोग चारपाई पर लेटाकर सड़क तक ले जाना पड़ता है.खंड विकास अधिकारी ने दिया आश्वासनवहीं मनिकपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी धनजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकरिया ग्राम पंचायत के रैदास का पुरवा में रोड न होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. हमारे द्वारा उसकी जांच करवा के जो भी चक मार्ग होगा उसकी पैमाइश करवा के मार्ग को बनवा दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 16:34 IST



Source link