सुहागिन महिलाएं ध्यान दें…करवा चौथ के दिन इन वास्तु नियमों का करें पालन, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन

admin

सुहागिन महिलाएं ध्यान दें...करवा चौथ के दिन इन वास्तु नियमों का करें पालन, सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन



सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत मायने रखता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान वास्तु शास्त्र के नियमों का भी पालन बहुत जरूरी माना जाता है. कहा जाता है कोई भी पूजा पाठ अथवा शुभ कार्य करने से पहले वास्तु शास्त्र का नियम जरूर जानना चाहिए.

अगर जातक वास्तु शास्त्र के मुताबिक कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्यकर्ता या फिर पूजा आराधना करता है तो जातक के धर्म कर्म के कार्य में सफलता मिलती है. तथा सभी मनोकामना पूरी होती हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि वस्तु में करवा चौथ की पूजा से जुड़े कुछ खास नियम, जिसको विवाहित महिलाओं को खास करके करवा चौथ में ध्यान रखना चाहिए. अगर विवाहित महिलाएं वास्तु के इन नियमों का पालन करती हैं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखी और खुशहाल बना रहेगा.

करवा चौथ की व्रतवास्तु शास्त्र के मुताबिक करवा चौथ व्रत के दिन करवा चौथ की कथा सुननी चाहिए. कथा सुनते समय मुख उत्तर पूर्व अथवा पूर्व दिशा में रखना चाहिए धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच में कभी भी मन मोटाव नहीं होता है.

चंद्र देव को इस दिशा में दें अर्घ्यअगर आप करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो करवा चौथ के दिन शाम के समय चांद निकलने के बाद उत्तर पश्चिम दिशा में मुख करके चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

करवा चौथ व्रत की पूजा थालीअगर आपका करवा चौथ का व्रत है तो वस्तु के कुछ नियमों का पालन करना होगा. वास्तु के अनुसार पूजा की थाली में कलश अथवा करवे का रंग लाल होना चाहिए. करवे पर कलावा बांधना चाहिए. थाली में चलनी घी का दीपक, फूल, हल्दी, चंदन, मिठाई, शहर चावल, कुमकुम और पानी से भरा एक गिलास होना चाहिए.

सरगी खाते समय दिशा का रखें ध्यानअगर आप करवा चौथ का व्रत रख रही हैं तो करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण करना चाहिए. सरगी को हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके ग्रहण करना बेहद शुभ माना जाता है.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 10:47 IST



Source link