World Cup 2023: टीम इंडिया का सेमीफाइनल में एंट्री करना अब ज्यादा दूर नहीं है. सिर्फ 2 जीत और भारतीय टीम सेमीफाइनल में. लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बड़े मुकाबलों से पहल चोटिल होना चिंता का विषय है. बता दें कि हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है. उन्हें मैदान पर वापसी करने में अभी 2 हफ्ते और लग सकते हैं. इस बीच भारत का एक ऑलराउंडर फिट होकर मैदान में लौट चुका है और जमकर चौके-छक्के बरसा रहा है. हो सकता है हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए.
हार्दिक की वापसी का इंतजार बढ़ाटीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हैं. उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम दो हफ्तों का समय लग सकता है. BCCI के एक अधिकारी ने हार्दिक का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, ‘नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम(NCA) में उनकी निगरानी कर रही है. चोट कुछ अधिक गंभीर लग रही है. ऐसा लगता है कि उन्हें लिगामेंट में मामूली चोट आई है जिसे ठीक होने में आमतौर पर कम से कम दो सप्ताह लगते हैं. चोट ठीक होने से पहले NCA उन्हें रिलीज नहीं करेगा. मेडिकल टीम ने टीम मैनेजमेंट को बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापस आएंगे.’
फिट हुआ ये ऑलराउंडर
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौट चुके हैं. बता दें कि अक्षर वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन एशिया कप में चोटिल होने के बाद उन्हें बाहर करना पड़ा था. उनकी जगह आर अश्विन को शामिल किया गया था. एशिया कप के दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वह फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें रिकवर होने में काफी समय लगेगा, लेकिन कम समय में वह फिट होकर मैदान में लौट चुके हैं. सिर्फ मैदान में लौटे ही नहीं, उन्होंने अपना घातक फॉर्म दिखाया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेलते हुए 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के शामिल थे.
हार्दिक की गैरमौजूदगी में आ सकता है बुलावा
बता दें कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि, इसको फैसला पूरी तरह से मैनेजमेंट के हाथ में है. लेकिन अगर किसी कारणवश हार्दिक नॉकऑउट मुकाबलों से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो मैनेजमेंट अक्षर पटेल को लेकर विचार कर सकता है.