Viral Video: यह है कानपुर शहर…यहां बिना ड्राइवर के चलता है ट्रैक्टर! देखें अजब नजारा

admin

Viral Video: यह है कानपुर शहर...यहां बिना ड्राइवर के चलता है ट्रैक्टर! देखें अजब नजारा



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर अपने अलग अंदाज और हमेशा कुछ ना कुछ अजीबोगरीब कारनामों के लिए देश भर में छाया रहता है. अभी कुछ दिन पहले ही कानपुर को दुनिया के 11 में सबसे खुशनुमा शहर के रूप में पहचान मिली थी. वहीं कानपुर में हमेशा कुछ ऐसे वीडियो सामने आया करते हैं, जो एकदम अलग रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जिस वीडियो में बिना ड्राइवर के एक ट्रैक्टर चलता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह कारनामा किसी खाली सड़क पर नहीं बल्कि शहर की एक प्रमुख सड़क पर हो रहा है. जहां एक ओर लोग इस वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इसमें विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है.

ड्राइवर के बैठने नहीं है जगहयह वायरल वीडियो कानपुर महानगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दीप चौराहे का है, जहां पर एक ट्रैक्टर में कई बिजली के पोल रखे हुए हैं और उनको एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा है. ट्रैक्टर में इतने पोल रखे हुए हैं कि उसमें ड्राइवर के बैठने तक का जगह नहीं है. जिस वजह से ड्राइवर के बिना ट्रैक्टर चल रहा है.

बड़े हादसे को न्यौतायह कारनामा कहीं ना कहीं किसी बड़े हादसे को भी दावत दे रहा है. इसमें कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. विभाग की बड़ी लापरवाही भी इस वीडियो में साफ नजर आ रही है कि किस प्रकार से शहर की मुख्य सड़क पर माल लोड करके बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर चलाया जा रहा है.

बीच सड़क बिना ड्राइवर के ट्रैक्टरबिना ड्राइवर के ट्रैक्टर चलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देश भर में लोग विभिन्न तरीके के कमेंट करके कानपुर के इस वीडियो का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. कोई कमेंट कर रहा है कि ऐसा सिर्फ कानपुर में ही हो सकता है. तो अलग-अलग तरीके के लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं. वहीं इस वायरल वीडियो में विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है कि किस प्रकार से दिन-दहाड़े मुख्य सड़क पर इस तरीके के कारनामे किए जा रहे हैं. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. वहीं विभाग के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
.Tags: Kanpur news, Latest viral video, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 21:06 IST



Source link