सनन्दन उपाध्याय/बलिया: यूपी के बलिया में एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. कुछ महीने पहले जिला अस्पताल में बड़े धूमधाम के साथ हेल्थ एटीएम लगाया गया था, जिसमें कुछ ही मिनटों में पूरे शरीर की जांच की जा सकती है. वो भी बिना पैसे दिए. आज यह मशीन खिलौना साबित हो रही है. यह मशीन केवल वजन और मोटापा तो बता रही है, लेकिन वह भी लोगों की माने तो गलत है.
हेल्थ एटीएम कुछ महीने पहले लगा था, जिसकी जानकारी धीरे-धीरे पूरे जनपद वासियों को हो गई. अब इस मशीन के सुविधा को लेकर जब यहां मरीज आने लगे तो उनको पता चला कि यह मशीन कुछ नहीं बता रही है. जो एक दो जानकारी दे भी रही है, वह भी गलत दे रही है. इसकी वजह से लाखों रुपये की मशीन अब शोपीस बनकर रह गई है.
मरीजों की नहीं हो पा रही जांचजिला अस्पताल में मरीजों के हित में कुछ महीने पहले इस हेल्थ एटीएम का उद्घाटन हुआ, जिसको लेकर कहीं न कहीं जनपद वासियों में भी खुशी का माहौल रहा. लेकिन, यह खुशी का माहौल बहुत दिनों तक नहीं चल पाया और यह मशीन धीरे-धीरे ठप हो गई. हेल्थ के बारे में बिना खून निकले कई तथ्यों पर जानकारी देने वाली ये मशीन केवल शोपीस बनकर रह गई है. दूर-दूर से आ रहे मरीज इस हेल्थ एटीएम मशीन से लाभ लेने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन यह मशीन कुछ लाभ नहीं दे पा रही है.
मोटापा आदि सामान्य जांच से संतोष कर रहे रोगीजिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन का लाभ लेने आए तमाम मरीजो (सूर्यकुमार, पंकज और रमेश पांडेय) ने कहा कि यह मशीन कुछ भी सही नहीं बता रही है. खास बात तो यह कि यह कोई जानकारी दे ही नहीं रही है. केवल मोटापा और लंबाई के संदर्भ में गलत जानकारी दे रही है. वहीं मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से इस हेल्थ एटीएम मशीन को सही कराने के लिए अपील किए हैं.
जांच कराई जाएगीसीएमएस डॉ. एसके यादव ने बताया कि इसके संदर्भ में पूरी जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य के संदर्भ में यह जानकारी देने वाली एक मशीन है. अब जहां तक लोग कह रहे हैं कि यह गलत बता रही है तो इस पर गंभीरता से विचार करते हुए उसको चेक कराया जाएगा.
.Tags: Ballia news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 23:27 IST
Source link