World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में एक और बड़ा धमाका कर दिया है. तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में 93 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेली.
सचिन के ‘विराट रिकॉर्ड’ की कर ली बराबरीडेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 22वां शतक ठोका है. डेविड वॉर्नर ने इस दौरान 11 चौके और 3 छक्के जमाए. वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने अपना यह छठा शतक ठोका है. डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 6 शतक जड़कर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का महारिकॉर्ड रोहित शर्मा के साथ है. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए हैं.
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
7 – रोहित शर्मा (भारत)
6 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
6 – डेविड वार्नर* (ऑस्ट्रेलिया)
5 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
5 – कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शतक
2 – मार्क वॉ (1996)
2 – रिकी पोंटिंग (2003-07)
2 – मैथ्यू हेडन (2007)
2 – डेविड वॉर्नर (2023)*
22 वनडे शतकों के लिए सबसे कम पारियां
126 पारियां – हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
143 पारियां – विराट कोहली (भारत)
153 पारियां – डेविड वार्नर* (ऑस्ट्रेलिया)
186 पारियां – एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
188 पारियां – रोहित शर्मा (भारत)